सीरिया में 4 अमेरिकी सैनिक मारे गए
Last Updated 10 Nov 2020 03:32:19 AM IST
सीरिया के हसकाह प्रांत में एक विस्फोटक डिवाइस की चपेट में आकर चार अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
![]() सीरिया में 4 अमेरिकी सैनिक मारे गए |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को हसकाह-डीर अल-जौर रोड पर मरकादेह गांव में एक अमेरिकी सैन्य वाहन के विस्फोटक डिवाइस के ऊपर से गुजरने के साथ ही यह फट पड़ा। इसने बताया कि मारे गए सैनिकों के बीच एक ट्रांसलेटर भी शामिल है। विस्फोट के बाद, अमेरिकी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घरेाबंदी कर दी।
देश की सरकारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मारे गए सैनिकों के शवों को हसकाह देहात के शादादी इलाके में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ले जाया गया।
इसमें कहा गया है कि अमेरिकी सेना और इसकी सहयोगी कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) पूर्वोत्तर सीरिया में अधिकांश तेल क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं।
| Tweet![]() |