US Elections: ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में लगाया धांधली का आरोप कहा- सुप्रीम कोर्ट जायेंगे

Last Updated 04 Nov 2020 09:27:49 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार रात के नतीजों को चुनौती देने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।


उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने समर्थकों और परिवार को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की।

बिना कोई सबूत दिए और लाखों वोटों की गिनती के बावजूद, राष्ट्रपति ने कहा, "यह अमेरिकी जनता के साथ एक धोखा है। यह हमारे देश के लिए शर्मनाक है।"

ट्रंप ने कहा, "स्पष्ट रूप से हमने यह चुनाव जीता है।" उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी वोटिंग रुक जाए।

राष्ट्रपति ने कहा कि वह मंगलवार शाम को जीत की घोषणा करने जा रहे थे। उन्होंने कहा, "हम एक बड़े जश्न के लिए तैयार थे। हम सब कुछ जीत रहे थे। और अचानक ही इसे रद्द करना पड़ा।"

अपने संबोधन में, राष्ट्रपति ने मतगणना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "लाखों और लाखों लोगों ने हमें वोट दिया। लोगों से उनका मताधिकार छीना जा रहा है।"

बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपनी जीत का जश्न भी मनाया। उन्होंने पेन्सिलवेनिया में भी बढ़त का दावा किया, उसी तरह जैसे उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन ने उनसे पहले चुनाव की रात को किया था। लेकिन अभी भी राज्य में जीत किसकी होगी, यह कहना मुश्किल है।

ट्रंप ने साउथ डकोटा, यूटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना जीता है।

वहीं, बाइडन ने डेलावेयर, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, वर्जीनिया, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, रोड आइलैंड और कैलिफोर्निया जीत लिया है।
 

ट्रंप के विरोध में व्हाइट हाउस के नजदीक जमा हुए प्रदर्शनकारी

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन की सड़कों पर मार्च निकाला और कई बार यातायात को बाधित किया एवं पटाखे जलाए।

न्यूयॉर्क शहर से लेकर सिएटल तक कई छिट-पुट प्रदर्शन हुए, लेकिन मतदान समाप्त होने के कुछ घंटों बाद पूरे अमेरिका में कुल मिलाकर गंभीर हिंसा या अशांति के संकेत नहीं मिले।

वाशिंगटन में प्रदर्शन कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। लोग नारे लगा रहे थे, ‘‘यह किसकी सड़क है? हमारी है!’’ और ‘‘हमें अगर न्याय नहीं मिला तो उन्हें शांति नहीं मिलेगी।’’ समूह में शामिल किशोर सड़क पर नाच रहे थे और वहां से गुजरने वाले मुस्कुरा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने विशाल बैनर लिए थे जिनमें से एक पर लिखा था, ‘‘ट्रंप हमेशा झूठ बोलते हैं।’’

एक स्थान पर मार्च करने वाले प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी के टायर पंचर कर दिए।

पूरे अमेरिका में चुनाव से पहले सैकड़ों कारोबार हिंसा की आशंका से बंद रहे।

वाशिंगटन की मेयर मुरियल बॉउसर ने दिन में कहा, ‘‘कुछ लोग अफरा-तफरी और समस्या उत्पन्न करना चाहते हैं।’’

बॉउसर ने कहा कि कभी उन्होंने दिन में इतने सारे कारोबारों बंद नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुझे दुखी करता है।’’
 

आईएएनएस/भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment