इंग्लैंड में अगले हफ्ते हो सकती है लॉकडाउन की घोषणा

Last Updated 01 Nov 2020 06:15:35 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इंग्लैंड में अगले हफ्ते से एक महीने का लॉकडाउन घोषित कर सकते हैं।


इंग्लैंड में अगले हफ्ते हो सकती है लॉकडाउन की घोषणा

यह जानकारी अधिकारिक दस्तावेजों के जरिए मिली है।
बीबीसी द्वारा देखे गए दस्तावेज के मुताबिक सोमवार को ‘स्टे एट होम’ के नए आदेश की घोषणा की जा सकती है, लेकिन इससे स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को छूट दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि यदि अतिरिक्त प्रतिबंध नहीं लगाए गए होते तो ब्रिटेन में पहली लहर के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या और अधिक होती।

बीबीसी ने कहा कि यह दस्तावेज सरकार के महामारी मॉडलिंग समूह एसपीआई-एम द्वारा जॉनसन को दिखाए जाने के लिए बनाए गए प्रजेंटेशन का हिस्सा हैं। यह दस्तावेज सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह फॉर इमज्रेंसी (सेज) के आधिकारिक बयानों के बाद सामने आए हैं। जिनमें यह भविष्यवाणी की गई थी कि वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है और इसके कारण सर्दियों में 85 हजार मौतें होने का अनुमान लगाया गया था।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment