डोनाल्ड ट्रंप में अब नहीं है कोविड-19 के लक्षण : डॉक्टर

Last Updated 08 Oct 2020 11:13:12 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर ने कहा है कि पिछले 24 घंटे से उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और बीते लगभग चार दिनों से उन्हें बुखार भी नहीं है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप के डॉक्टर सीन कॉनले ने यह भी कहा कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने के बाद से उन्हें किसी पूरक ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी थी। राष्ट्रपति सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए।

बुधवार को व्हाइट हाउस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप ने खुद ऐसा कहा है कि वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। बाद में ब्रीफिंग्स के लिए उन्होंने ओवल ऑफिस में भी अपनी वापसी की।

टीवी पर प्रसारित होने वाले उप राष्ट्रपति के डिबेट की खबर से पहले बुधवार को ट्रंप के सेहत से संबंधित यह जानकारी मिली। इस दिन माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच हुए इस डिबेट का इंतजार काफी लंबे समय से था।
 

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment