चीन को ‘बड़ी कीमत’ चुकानी होगी : ट्रम्प
Last Updated 09 Oct 2020 02:41:50 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को दुनियाभर में फैलाने की उसे ‘बड़ी कीमत चुकानी’ होगी।
![]() चीन को ‘बड़ी कीमत’ चुकानी होगी : ट्रम्प |
कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद सैन्य अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटते ही ट्रम्प ने ओवल कार्यालय के बाहर ‘रोज़ गार्डन’ में बनाया एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया जिसमें उन्होंने कोविड-19 के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार ठहराया।
| Tweet![]() |