बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़

Last Updated 06 Oct 2020 01:54:41 AM IST

बांग्लादेश में पटुआखली के एक गांव के मंदिर में हिंदू देवी दुर्गा की करीब नौ मूर्तियों को तोड़ने की घटना सामने आई है।


बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़

पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि, "पटुआखली में बाउफल के केशबपुर संघ में हरलाल हालदार के घर मोमिनपुर के सरबोजोनिन पूजा मंडप पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर मूर्तियां तोड़ दी। यह घटना रविवार की आधी रात को हुई।"

बाउफल उपजिला निरबाही ऑफिसर (यूएनओ) जाकिर हुसैन और बाउफल पुलिस स्टेशन ऑफिसर-इन-चार्ज मोस्ताफिजुर रहमान ने सोमवार को दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया।



पूजा मंडप समिति के अध्यक्ष नोनी गोपाल दास ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुबह मंदिर के अंदर देवी दुर्गा और सरस्वती सहित मूर्तियों और उनके वाहक को खंडित देखा।

रहमान ने कहा, "हमने पूजा मंडप समिति से इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा है। यदि वे शिकायत दर्ज करते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment