अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दिया सीमाएं बंद करने का आदेश
अमेरिका के दो पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने रोग नियंत्रण संबंधी शीर्ष एजेंसी को निर्देश दिया था कि वह अमेरिकी सीमाओं को प्रभावी रूप से बंद करने के लिए अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करे।
![]() अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस (file photo) |
जबकि एजेंसी के वैज्ञानिकों का कहना था कि ऐसे कदम से कोरोना वायरस का प्रकोप कम करने में मदद मिलने का कोई प्रामाणिक आधार नहीं है।
शरण पाना चाह रहे बच्चों समेत करीब 1,50,000 लोगों को सीमाएं बंद किए जाने के कारण उनके देश लौटाया जा चुका है। इन पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इन आदेशों के संबंध में फैसला करने वाले रोग सीडीसी के एक शीर्ष चिकित्सक ने ट्रंप प्रशासन के इस तरह के आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि इन्हें जारी करने का कोई वैध कारण नहीं है।
इसके बाद पेंस ने मार्च की शुरुआत में इस मामले में दखल दिया और सीडीसी के निदेशक डॉ. रॉबर्ट रेडफिल्ड को कहा कि वह इस मामले में एजेंसी के विशेष कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करें। सीडीसी के आदेश के दायरे में अमेरिका की मेक्सिको तथा कनाडा से लगने वाली सीमाएं आती हैं लेकिन इसके कारण दक्षिणी सीमा पर शरण के लिए पहुंच रहे हजारों लोग एवं प्रवासी प्रभावित हुए।
| Tweet![]() |