अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना

Last Updated 02 Oct 2020 11:24:37 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप (फाइल फोटो)

इस बात की जानकारी ट्रंप ने खुद एक ट्वीट कर दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे। हम इससे साथ में उबर जाएंगे।"

इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं।"

राष्ट्रपति और प्रथम महिला का अगला कदम क्या होगा यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है क्योंकि फ्लोरिडा में शुक्रवार को और विस्कॉन्सिन में शनिवार का कार्यक्रम निर्धारित है।

इससे पहले, गुरुवार को ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगी में से एक, व्हाइट हाउस के सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया था, "होप हिक्स, जो एक छोटा सा भी ब्रेक लिए बिना इतनी मेहनत करती करती हैं, वह कोविड-19 पॉजिटिव निकली हैं, यह भयावह है।"

बता दें कि अमेरिका में 7,277,352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 207,791 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

 

आईएएनएस
वॉशिंगटन/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment