चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन दोनों पक्षों के हित में : चीन
चीन और भारत को एक-दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है।
![]() चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन दोनों पक्षों के हित में : चीन |
इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है। हालांकि चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालयों ने अलग-अलग बयानों में पेइचिंग के रुख को दोहराया कि पूर्वी लद्दाख में 15 जून को हुई दोनों देशों के सैनिकों की झड़प के लिए भारत जिम्मेदार है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा, दोनों रक्षामंत्री फोन पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव घटाने और शांति एवं स्थिरता बनाकर रखने पर गहन विचार-विमर्श के लिए 22 जून को दूसरी सैन्य स्तरीय वार्ता की थी। चीन और भारत को एक दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए वू ने कहा, सीमा क्षेत्र में अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है। इसके लिए दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, हम सीमा क्षेत्रों में तनाव कम करने और अमन-चैन रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, दोनों पक्षों के विदेशमंत्रियों ने 17 जून को फोन पर बातचीत के दौरान इस गंभीर मसले पर न्यायोचित तरीके से निपटने पर सहमति जताई थी। उन्होंने कहा, दोनों पक्ष कमांडर स्तर की वार्ता में हुई सहमति का पालन करेंगे। हालात को यथासंभव जल्द शांत करेंगे। दोनों पक्ष अब तक हुए समझौते के अनुरूप सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन बनाकर रखेंगे।
झाओ ने कहा, 22 और 23 जून को कमांडर स्तर की दूसरे दौर की बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों ने हालात को शांत करने एवं संयुक्त तरीके से शांति को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई। बातचीत गलवान घाटी में 15 जून को ¨हसक झड़पों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद की गई है। झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। झाओ ने एक बार फिर भारत पर सीमा पर टकराव की स्थिति के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा, चीनी पक्ष की कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा, भारतीय पक्ष के इस जोखिमपूर्ण व्यवहार ने दोनों देशों के बीच समझौते का तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों को निर्देशित करने वाले बुनियादी नियमों का व्यापक तरीके से उल्लंघन किया है।
| Tweet![]() |