ब्रिटेन : भारतवंशी ‘उत्कृष्ट’ महिला चिकित्सक की कोरोना से मौत

Last Updated 14 May 2020 04:30:29 AM IST

पिछले लंबे समय से कोरोना संक्रमण से जूझ रहीं भारतीय मूल की ‘उत्कृष्ट’ महिला चिकित्सक डा. पूर्णिमा नायर (55) की ब्रिटेन के एक अस्पताल में मौत हो गई।


ब्रिटेन : भारतवंशी ‘उत्कृष्ट’ महिला चिकित्सक की कोरोना से मौत

केरल की मूल निवासी नायर इंग्लैंड में काउंटी डरहम के बिशप ऑकलैंड में ‘स्टेशन व्यू मेडिकल सेंटर’ में सेवाएं दे रही थीं। उनकी स्टॉकटन-ऑन-टीज में ‘नॉर्थ टीज अस्पताल’ में मौत हो गई। वह लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थीं। नायर कोरोना को काबू की कोशिशों में प्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रहे ब्रिटेन के चिकित्सक समुदाय की 10वीं सदस्य मानी जा रही हैं, जिनकी इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। इस संक्रमण के कारण ब्रिटेन में 32,000 लोगों की मौत हो गई है।

चिकित्सा केंद्र ने एक संदेश में कहा, केंद्र को हमारी प्रिय एवं मूल्यवान सहयोगी और मित्र डा. पूर्णिमा नायर की मौत की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। डा. नायर पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं। बिशप ऑकलैंड की सांसद डेहेन्ना डेविडसन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, डा. नायर हमारे समुदाय की जानी-मानी और अहम सदस्य थीं, जो स्टेशन व्यू मेडिकल सेंटर में सेवारत थीं। हम सभी को उनकी कमी बहुत खलेगी। मैं उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करती हूं। डा. नायर के सहकर्मियों, मित्रों और उनके मरीजों ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ईश्वर डा. नायर की आत्मा को शांति दे। वह बेहतरीन चिकित्सक थीं। उन्होंने 10 साल पहले मेरी मां का जीवन बचाया था।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment