भारतीयों की वतन वापसी के लिए दूतावास सक्रिय

Last Updated 01 May 2020 02:36:33 AM IST

लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए वहां स्थित भारतीय दूतावासों ने अब सक्रियता बढ़ा दी है।


भारतीयों की वतन वापसी के लिए दूतावास सक्रिय

अमेरिका में जहां भारतीय दूतावास ने उन भारतीयों से संपर्क करना शुरू कर दिया है जो घर वापस लौटने की इच्छा रखते हैं। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय दूतावासों ने यहां ऐसे भारतीयों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय सामुदायिक संगठनों और हाल में संपर्क किए गए लोगों को ईमेल भेजना शुरू किया। वैसे लोग जो घर वापस जाना चाहते हैं, वे https://indianembassyusa. gov.in/Information_sheet1 पर पंजीकरण करा सकते हैं।

यूएई में ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से डेटा संग्रहण की बुधवार रात घोषणा की।

ट्विटर हैंडल ‘इंडिया इन दुबई’ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास और दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने पंजीकरण के लिए डेटाबेस शुरू किया है जो भारत वापस जाना चाहते हैं।

एजेंसियां
वाशिंगटन/दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment