इक्वाडोर में कोरोना का कहर, घरों से 800 शव बरामद

Last Updated 14 Apr 2020 01:10:20 AM IST

इक्वाडोर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मुख्य केंद्र रहे ग्वायाक्विल में पुलिस ने हाल के सप्ताह में घरों से लगभग 800 शव हटाए हैं।


इक्वाडोर में कोरोना का कहर, घरों से 800 शव बरामद

इस महामारी के कारण अस्पतालों, आपात सेवाओं और अंत्येष्टि स्थलों पर भारी दबाव है। इस बंदरगाह शहर में शवों को दफनाने के काम में लगे मुर्दाघरों के लोग इतनी बड़ी संख्या में शव दफनाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।

लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जिनमें सड़कों पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे है।

कोरोना से निपटने के लिए पुलिस और सैन्यकर्मियों की मदद कर रही एक टीम का नेतृत्व करने वाले जार्ज वाटिड ने कहा, लोगों के घरों से एकत्र किए गए शवों की संख्या 700 से अधिक है।

एएफपी
ग्वायाक्विल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment