विश्व में 18.73 लाख संक्रमित, अब तक 1,16, 045 की मौत, 4,35,184 हुए ठीक
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके इसके संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,16, 045 पहुंच गया है तथा 18,73,858 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 4,35,184 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।
![]() विश्व में 18.73 लाख संक्रमित अब तक 4,35,184 हुए ठीक (symbolic picture) |
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सर्वाधिक मौतें हुई है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 555398 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 22023 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 32988 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 19899 लोगों की मौत हुई है और अब तक 156363 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82160 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3341 लोगों की मृत्यु हुई है। चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर हैं। यहां अब तक 166831 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 17209 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच, यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 132591 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 14393 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना से 127854 लोग संक्रमित हुए हैं और 3022 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं जहां 84279 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
| Tweet![]() |