कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 9,000 के पार

Last Updated 20 Mar 2020 05:49:57 AM IST

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 9,000 के पार पहुंच गई। एएफपी ने विभिन्न देशों के आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की है।


कोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार

बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई। इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है। यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 149 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई है। देश में अभी तक कुल 18,407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। स्पेन ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 767 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 17,147 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। यह कल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है।

सरकारी टीवी पर न्यायिक प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माइल ने कहा कि ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई नववषर्, नवरोज के अवसर पर 10,000 कैदियों को माफी देंगे। ईरान ने देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर यह कदम उठाया है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने फिलहाल विदेश गए अपने निवासियों के देश वापसी पर रोक लगा दी है। हालांकि राज्य ने अपने नागरिकों को वापस लौटने की अनुमति दे दी है।

भाषा
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment