कोरोना की जांच और शहरों को बंद करने वाले देश जल्द वापसी करेंगे: बिल गेट्स

Last Updated 19 Mar 2020 10:13:42 AM IST

लोगों से शांत रहने और सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स ने कहा कि जिन देशों ने जानलेवा कोरोना वायरस की जांच और शहरों और संस्थानों को बंद करने में अच्छा काम किया है वे कुछ हफ्तों में स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी जल्द ही वापसी कर सकते हैं।


बिल गेट्स (फाइल फोटो)

गेट्स ने युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट रेडिट पर सवालों के जवाब में बुधवार को कहा, ‘‘अगर कोई देश जांच और शहरों और संस्थानों को बंद करने के संबंध में अच्छा काम करता है तो छह से 10 हफ्तों के बीच वहां बहुत कम मामले होंगे और वह फिर से सामान्य कामकाज कर पाएगा।’’     

उन्होंने कहा कि जांच और सामाजिक रूप से अलग रहने का तरीका साफ तौर पर कामयाब रहा।     

गेट्स ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मौजूदा दौर में अमीर देशों में काफी मामले हैं। जांच और सामाजिक दूरी बनाने समेत सही कदमों के साथ अमीर देशों में दो से तीन महीनों में संक्रमण के मामले कम हो जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आर्थिक नुकसान की चिंता है लेकिन इससे भी बदतर यह होगा कि यह विकासशील देशों को कैसे प्रभावित करेगा जो अमीर देशों की तरह सामाजिक दूरी नहीं बना सकते और जिनके अस्पतालों की क्षमता काफी कम है।’’     

उन्होंने कहा कि गेट्स फाउंडेशन दुनियाभर में कोविड-19 से लड़ने में मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर देगा। साथ ही वह वॉशिंगटन की मदद के लिए 50 लाख डॉलर देगा जो न्यूयॉर्क के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं।     

गेट्स ने कहा कि फाउंडेशन डायग्नोस्टिक्स, चिकित्सा शास्त्र और टीके बनाने के संबंध में काम करने वाले समूहों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सही प्रयासों को प्राथमिकता दी जाए।

 

भाषा
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment