पिछले 24 घंटों में कोरोना से 786 लोगों की मौत: WHO

Last Updated 19 Mar 2020 10:59:06 AM IST

विश्व के 150 से अधिक देशों में फ़ैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लें रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस खतरनाक वायरस से 786 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 15123 नए मामले दर्ज किये गए है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मरने वालो की संख्या बढ़कर 8593 हो गयी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 15,123  नए मामले दर्ज किये गए है। दुनिया भर में फिलहाल 206,250 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि चीन में 81,155 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और करीब 3245 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गयी है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस से 13 और चीन के बाहर 773 लोगों की मौत हुई है। चीन में अबतक 3245 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है जबकि शेष मौते चीन के बाहर हुई है।

कोरोना वायरस से अबतक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3357, यूरोपीय क्षेा में 3352 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेा में 538, पश्चिमी एशिया क्षेा में 1010, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 68 और अफ़्रीकी क्षेा में 4 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा यह वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में अपने पैर पसार चुका है और चीन समेत विश्व के अन्य देशों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। 

वार्ता
जेनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment