कोरोना वायरस : पाकिस्तान में आंकड़ा बढकर 94 तक पहुंचा

Last Updated 16 Mar 2020 02:36:56 PM IST

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को देश में इसका आंकड़ा बढकर 94 हो गया है। रविवार तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 53 थी।


पाकिस्तान में आंकड़ा बढकर 94 तक पहुंचा

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के सभी नए मामलों का पता दक्षिणी सिंध प्रांत में चला, जहां सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि ये वह लोग थे, जिन्हें ईरान की सीमा पर ताफतान से सिंध स्थानांतरित किया गया था।      

उन्होंने बताया, ‘‘और नतीजे आए हैं। इस तरह सिंध में संक्रमितों की संख्या 76 तक पहुंच गई है। इन 76 मरीजों में से दो की सेहत में सुधार हुआ और बाकी 74 को पृथक रखा गया है। ‘‘हाल के नए मामलों के जुड़ने के बाद देश में आंकड़ा 94 तक पहुंच गया है।      

इस बीच, सरकार महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए कदम उठा रही है। इसके मद्देनजर पंजाब प्रांत ने त्वरित तैयारियों के तहत सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों और छात्रावासों को पृथक केंद्रों में तब्दील किया है।       

कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान के सभी शिक्षण संस्थानों को पांच अप्रैल तक बंद रखने का भी आदेश दिया गया है।      

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा था कि वह देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे हैं।

    

उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की कि वह इससे निपटने के लिए उपायों के बारे में लोगों को विश्वास में लेने के लिए जल्द ही देश को संबोधित करेंगे।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment