कराची में हिंदू दंपति का अपहरण
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। पिछले दिनों जहां हिंदू व सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन निकाह कराने जैसी कई घटनाएं देखने को मिली थीं, वहीं अब कराची के एक हिंदू दंपति का अपहरण किए जाने की खबर सामने आई है।
![]() कराची में हिंदू दंपति का अपहरण |
इसके खिलाफ बुधवार को स्थानीय हिंदुओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में एक हिंदू दंपति तीन दिनों से लापता है, जिनका अपहरण किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में बुधवार को कराची में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने दंपति के कथित रूप से गायब होने के पीछे क्षेत्र की एक प्रभावशाली महिला को दोषी ठहराया। उन्होंने दावा किया कि महिला ने सबसे पहले उसके घर पर काम करने वाले राजा रोहताश नामक व्यक्ति पर कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। जब इस व्यक्ति की पत्नी पोपल दारोपति उसे बचाने के लिए पहुंची तो महिला ने उसे भी बुरी तरह पीटा। लोगों ने आरोप लगाया कि इसके बाद उक्त दबंग महिला ने हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले दोनों पति-पत्नी का अपहरण करा दिया। आरोप लगाया गया है कि इस जोड़े को कराची से दूर कथित तौर पर नवाबशाह ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में नवम्बर 2019 से लेकर जनवरी 2020 तक तीन महीनों के दौरान ही करीब 50 हिंदू व सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मगर दुख की बात यह है कि इनमें से अधिकतर मामलों में सरकार, स्थानीय प्रशासन या पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
खास बात यह है कि इस ताजा घटनाक्रम में सुर्खियां बटोरने के लिए पाकिस्तान की सत्तारूढ़ सरकार के नेता भी दंपति के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं। हिंदू समुदाय के विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद शहजाद कुरैशी और राजा अजहर खान सहित अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
| Tweet![]() |