नेतन्याहू बहुमत से फिर चूके

Last Updated 06 Mar 2020 05:57:33 AM IST

इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस वर्ष देश में तीसरी बार हुए संसदीय चुनाव में भी बहुमत हासिल करने से चूक गए हैं लेकिन वह रिकॉर्ड पांचवी बार प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं।


बेंजामिन नेतन्याहू

नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 120 सदस्यीय संसद में 58 सीटें मिली हैं। बृहस्पतिवार को 99 फीसद मतों की गिनती के साथ यह स्पष्ट हो गया कि इस्रइल में एक ही वर्ष में तीसरी बार हुए संसदीय चुनाव से देश में जारी राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने में मदद नहीं मिली।

नेतन्याहू ने चुनाव नतीजे आने के बाद यह स्वीकार किया कि फिलहाल नई सरकार बनाने के लिए उनके पास संसद में पर्याप्त बहुमत नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘देश ने यही तय किया है। जनता ने राष्ट्र के इतिहास में प्रधानमंत्री पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार से मुझे अधिक वोट दिया है।

चुनावों के बाद हुए एग्जिट पोल में नेतन्याहू और उनके सहयोगी दलों को स्पष्ट बहुमत मिला था। इसके बाद नेतन्याहू ने ‘बड़ी जीत’ के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया था लेकिन बुधवार तक चीजें बदल गईं और परिणाम ऐसा नहीं आया।

वार्ता
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment