चीन में कोरोना वायरस से 24 और लोगों की मौत, 769 नये मामलें दर्ज

Last Updated 27 Jan 2020 09:44:05 AM IST

चीन में महामारी का रूप ले रहा कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस संक्रमण के 769 नये मामले दर्ज किये गये हैं।


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि देश के 30 क्षेत्रों में रविवार को कोरोनावायरस के 769 नये मामलों की पुष्टि हुई, जबकि हुबेई प्रांत में पिछले 24 घंटे के दौरान इस वायरस से 24 लोगों की मृत्यु हुई है।     

इससे पहले सोमवार को चीन की मीडिया ने रिपोर्ट में बताया कि इस संक्रमण से अभी तक देश में 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने भी पुष्टि की कि कोरोनावायरस से चीन में 80 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में रविवार तक इस संक्रमण के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 461 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि 51 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

एनएचसी के निदेशक मा शियाओवेई ने कल बताया था कि प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस की रोकथाम के प्रयास के बावजूद भी यह तेजी से फैल रहा है।

इसके अलावा विशेष प्राशासनिक क्षेत्रों- हांगकांग में आठ, मकाऊ में पांच और ताईवान में चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

चीन के बाहर थाईलैंड में सात मामले, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में चार-चार, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, अमेरिका, मलेशिया और फ्रांस में तीन-तीन, वियतनाम में दो तथा नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है।

एजेंसियां
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment