तेहरान : सुलेमानी को श्रद्धांजलि, शहर थम सा गया
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अपने शीर्ष सैन्य नेता को अंतिम विदाई देने के लिए काले कपड़ों में लाखों की संख्या में लोग तेहरान की सड़कों पर जमा हुए। शहर थम सा गया।
![]() तेहरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन स्क्वायर पर सोमवार को सुलेमानी के जनाजे में उमड़ी भीड़। |
इस भारी भीड़ में अनेक लोग हाथों में ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ की तख्तियां और अपने लोकप्रिय सैन्य हीरो सुलेमानी की तस्वीर लिए हुए थे।
अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद में मारे गए सुलेमानी और अन्य सैनिकों के जनाजे की नमाज खुद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने पढ़ी। सुलेमानी (62) को निशाना बनाकर उन पर हमला करने का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था। घटना के बाद ईरान ने न सिर्फ बदला लेने की कसम खाई है बल्कि 2015 परमाणु समझौते के बचे-खुचे नियमों पर अमल से पीछे हट गया है।
पहले से ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय और बाजारों के लिए चिंता का विषय बने वाक् युद्ध ने ट्रंप की धमकी के बाद और भीषण रूप ले लिया है। नाटो के एक अधिकारी ने बताया, क्षेत्र में हालात से निपटने के लिए नाटो के राजदूतों की ब्रसेल्स मुख्यालय में एक अभूतपूर्व बैठक होनी थी। इस हमले के बाद नाटो को इराक में अपना प्रशिक्षण मिशन रोकना पड़ा है।
कच्चे तेल में उछाल : तेल के संसाधन में धनी क्षेत्र में तनाव बढने से एक ओर जहां कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है और शेयर बाजार में उतार-चढाव रहा वहीं सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोना छह साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
जनाजे की नमाज में रो पड़े खामनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अपने शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे की नमाज पढ़ी।
वहां एकत्र लाखों लोग अपने जनरल के लिए मातम कर रहे थे।
खुद खामनेई भी रो पड़े।
नमाज के दौरान पूरी भीड़ विलाप कर रही थी।
| Tweet![]() |