शरीफ व उनके दो बेटों की संपत्ति जब्त

Last Updated 04 Dec 2019 05:29:09 AM IST

पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधी वाचडॉग ने भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए मंगलवार को लाहौर और एबटाबाद समेत कई शहरों में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और उनके दो बेटों की संपत्तियां जब्त कीं।


शरीफ व उनके दो बेटों की संपत्ति जब्त

डॉन समाचारपत्र की खबरों में कहा गया है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और उनके बेटों हम्जा शहबाज और सलमान शहबाज के स्वामित्व वाली संपत्तियों को जब्त करने के लिए छह आदेश जारी किए हैं। शहबाज (68) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। नवाज भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं।

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में शहबाज विपक्ष के नेता हैं। चिकित्सीय आधार पर पाकिस्तान की अदालत से जमानत मिलने के बाद नवाज शरीफ (69) अभी लंदन में हैं। शहबाज अपने बड़े भाई के साथ पिछले महीने लंदन गए थे। भ्रष्टाचार निरोधक निगरानी की ओर से जारी प्रत्येक आदेश में शहबाज, हमजा और सलमान के स्वामित्व वाली संपत्ति की अलग-अलग सूची है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment