दिसंबर की उड़ान के लिए तैयार हो रहा बोइंग यात्री अंतरिक्षयान

Last Updated 22 Nov 2019 05:08:21 PM IST

बगैर क्रू के 17 दिसंबर की प्रस्तावित परीक्षण उड़ान से पहले बोइंग ने अपने यात्री अंतरिक्षयान को फ्लोरिडा स्थित लॉन्च स्थल पर पेश कर दिया है।


 नासा साल 2011 के बाद पहली बार अमेरिकी रॉकेट के जरिए अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिका की धरती से अंतरिक्ष में भेजने के लिए बोइंग और स्पेसएक्स की साझेदारी में काम कर रहा है।

नासा ने कहा कि बोइंग अंतरिक्षयान, सीएसटी-100 स्टारलाइनर को कंपनी के कमर्शियल क्रू एंड कार्गो प्रोसेसिंग केंद्र से फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में गुरुवार को लाया गया। इसके लिए केप केनवेरल वायुसेना अड्डे पर स्थित अंतरिक्ष प्रक्षेपण परिसर 41 में अंतरिक्षयान को वाहन से लाया गया।

केनेडी सेंटर के निदेशक बॉब कबाना ने कहा, "एक राष्ट्र के तौर पर यह हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है।"

नासा की कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर केथी ल्यूडर्स ने कहा, "हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हमें मिशन में सावधानी के साथ कदम रखना होगा, इस अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष केंद्र तक उड़ाना होगा और इसे वापस भी लाना होगा।"
 

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment