काबुल : कार बम विस्फोट में 7 मरे, कई घायल

Last Updated 13 Nov 2019 03:06:04 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तरपूर्वी इलाके में बुधवार को एक कार बम हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।


यहां सैन्य और नागरिक हवाई अड्डे और एक विदेशी सैन्य अड्डा स्थित है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा कि अफगान राजधानी के उत्तरपूर्व में स्थानीय समयानुसार सुबह 7.25 बजे विस्फोट हुआ। यहां एक सरकारी परिसर भी स्थित है।

प्रवक्ता ने बाद में एफे को बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को मुख्य सड़क पर उड़ा दिया।

रहीमी ने कहा, "प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, इस विस्फोट में सात नागरिक मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस हमले की जांच कर रही है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment