जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक जनांदोलन की जरूरत : मोदी

Last Updated 24 Sep 2019 03:23:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिहाज से आदतों में बदलाव लाने के लिए एक वैश्विक जन आंदोलन की जरूरत बताई और भारत के गैर-परंपरागत (नॉन फॉसिल) ईंधन उत्पादन के लक्ष्य को दोगुने से अधिक बढ़ाकर 450 गीगावाट तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।




संयुक्त राष्ट्र में संरा जलवायू सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में घोषणा की थी कि पेरिस जलवायु समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धता का पालन करते हुए भारत 175 गीगावाट अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करेगा। मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पनबिजली जैसे गैर-परंपरागत ईंधन के उत्पादन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा, 2022 तक हम अपनी अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को 175 गीगावाट के लक्ष्य से बहुत आगे 450 गीगावाट तक ले जाएंगे।

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment