जापान : स्टूडियो में आग से 24 मरे

Last Updated 19 Jul 2019 06:57:56 AM IST

जापान में एक एनीमेशन प्रोडक्शन कंपनी पर बृहस्पतिवार को संदिग्ध आगजनी हमले में 24 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। क्योटो शहर में स्थित इमारत जलकर राख हो गई।


जापान : स्टूडियो में आग से 24 मरे

पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर आग लगाई गई लेकिन अभी इसके पीछे के मकसद के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लगता है कि कई और लोग आग से बचने में नाकाम रहे। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘भूतल और पहली मंजिल पर 12 लोग दम घुटने के कारण मृत मिले।

इससे पहले अधिकारियों ने आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में 36 लोग घायल हो गए जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 70 लोग मौजूद थे।

दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया, बचाव अभियान चल रहा है और हम अंदर फंसे पीड़ितों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि वे आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन यह एक संदिग्ध आगजनी हमला लग रहा है।

क्योटो के प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘एक व्यक्ति ने कुछ तरल पदार्थ फेंका और आग लगा दी।’ सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि व्यक्ति को घटना के संबंध में हिरासत में ले लिया गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

एएफपी
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment