ईरान के साथ जंग के लंबा नहीं खींचने की ट्रंप की सोच भ्रम है: ईरानी विदेश मंत्री

Last Updated 28 Jun 2019 12:22:22 PM IST

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने गुरूवार को आगाह किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सोचकर गलती कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच जंग लंबे वक्त तक नहीं चलेगी।


ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ (फाइल फोटो)

ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं और अगर जंग होती है तो यह लंबी नहीं चलेगी।      

ज़रीफ ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के साथ कम अवधि की जंग करना एक भ्रम है।’’ विदेश मंत्री ने यह भी ट्वीट किया कि जो भी युद्ध शुरू करेगा, वो इसे खत्म नहीं कर पाऐगा।     

गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया था कि अगर टकराव होता है तो हवाई हमले किए जाएंगे और थल सेना का इस्तेमाल नहीं होगा।      

फॉक्स बिज़नेस न्यूज ने ट्रंप से अमेरिका द्वारा ईरान के साथ युद्ध करने के बारे में सवाल किया था।      

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध नहीं करेगा लेकिन अगर जंग होती है तो अमेरिका बहुत मजबूत स्थिति में है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि युद्ध लंबा नहीं खिंचेगा। मैं थल सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं।’’
 

एएफपी
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment