पाकिस्तान ने मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

Last Updated 21 May 2019 10:50:47 AM IST

पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है और जल्द ही दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने की संभावना जतायी है।


मोईन उल हक बने भारत में पाक के नये उच्चायुक्त (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण नियुक्ति है क्योंकि भारत में चुनावी प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है और चुनाव के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच बातचीत का नया सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए अहम मुल्क है, इसलिए हक को नयी दिल्ली भेजा जा रहा है। हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं।

सोहेल अहमद की पाकिस्तान के नये विदेश सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था।

कुरैशी ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब 18 देशों में नये उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। कुरैशी ने उम्मीद जतायी कि नयनियुक्त राजदूत/ उच्चायुक्त दुनिया भर में पाकिस्तान की नरम छवि गढ़ने में महत्वूपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment