ट्रंप ने सीमा संकट खत्म करने के लिए की धन की मांग

Last Updated 09 Jan 2019 09:52:46 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात ‘देश को संबोधित’ किया और सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन की जरूरत पर जोर दिया।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ओवल हाउस से पहली बार संबोधित करते हुए ट्रम्प ने आंशिक रूप से सरकार के कामकाज के ठप होने के बीच डेमोक्रेट्स पर दबाव बनाने के लिए सुरक्षा और मानवीय आधार पर कोष की मांग की।    

अमेरिकी राष्ट्रपति ने डेमोक्रेट नेताओं से वापस व्हाइट हाउस आने और उसने मुलाकात करने की अपील करते हुए कहा कि ‘राजनेताओं का कुछ ना करना अनैतिक’ है।     

ट्रम्प के देश को संबोधित करने से कुछ घंटे पहले व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा था, ‘‘हम सीमा सुरक्षा के लिए पर्याप्त कोष दिए बिना अपने देश को सुरक्षित नहीं रख सकते, जिसमें अवरोधक लगाना और कानून प्रवर्तन के लिए अधिक धन देना भी शामिल है।’’     

प्रशासन ने मेक्सिको सीमा पर स्टील अवरोधक लगाने के लिए 5.7 अरब डॉलर सहित कई प्राथमिकताओं से निपटने के लिए अतिरिक्त कोष की मांग भी की है।     

इस बीच, व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार केल्यान कॉनवे ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

एपी
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment