यमन में नाव दुर्घटना में 30 अफ्रीकी शरणार्थी डूबे

Last Updated 27 Jan 2018 06:00:32 AM IST

यमन के तट के पास तस्करों के एक नाव में यात्रियों पर की गयी गोलीबारी के बाद इसके पलट जाने से 30 अफ्रीकी शरणार्थियों और प्रवासियों के डूब जाने की रिपोर्ट सामने आयी है.


यमन में नाव दुर्घटना में 30 अफ्रीकी शरणार्थी डूबे (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र ने की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि यह हादसा इसी सप्ताह हुआ.

इंटरनेशनल ऑग्रेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने हादसे में बचे लोगों के हवाले से नाव पर  कम से कम 101 इथियोपिया और 51 सोमाली नागरिक ठसाठस लदे थे. नाव मंगलवार को अदेन के अल बुराइका जिले से जिबूती की तरफ रवाना हुआ था.

बयान के मुताबिक,तस्करों द्वारा संचालित नाव पर जिबूती जाने का प्रयास कर रहे शरणार्थियों और प्रवासियों से अधिक पैसा जुटाने की कोशिश भी कर रहे थे.

इसी दौरान यात्रियों पर गोलीबारी के बाद नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment