दक्षिण कोरिया के अस्पताल में लगी आग, मृतकों की संख्या बढ़ कर 41 हुई

Last Updated 26 Jan 2018 12:04:25 PM IST

दक्षिण कोरिया के मीरयांग शहर में दिल की बीमारियों के लिए मशहूर सीजोंग अस्पताल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इस भीषण हादसे में 70 से अधिक लोग झुलस गए हैं जिनमें आठ की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.


द. कोरियाई अस्पताल में आग 41 की मौत

संवाद समिति योनहाप के मुताबिक पिछले एक दशक में दक्षिण कोरिया में यह भीषण आग है जिसमें इतने लोगों की जानें गई हैं.

राष्ट्रपति भवन ब्लू हाऊस ने इस हादसे में 41 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और राष्ट्रपति मून जाई इन ने अपने सहयोगियों के साथ एक आपातकालीन बैठक में इस बारे में सभी आवश्यक उपायों पर विचार किया.

बताया जा रहा है कि यह आग सीजोंग अस्पताल की पहली मंजिल पर सुबह साढ़े सात बजे लगी और इसने आपातकालीन यूनिट को अपनी चपेट में लिया. दमकल विभाग ने कईं घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया.



दमकल विभाग  के प्रमुख चोई मान वू ने बताया कि 200 लोगों को अस्पताल की इमारत से सकुशल बाहर निकाल लिया गया था.

उन्होंने बताया कि इस आग में 69 लोग झुलस गए और आठ से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. लोगों की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है और जिन लोगों की मौत हुई है वे पहली और दूसरी मंजिल पर थे.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment