उ. कोरिया पर अमेरिकी प्रतिबंधों को लागू करने का दायित्व नहीं : रुस

Last Updated 27 Jan 2018 06:36:59 AM IST

रुस ने कहा कि अमेरिका की ओर से लगाये गये उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को लागू करने में उसका कोई दायित्व नहीं बनता है.


रुस के विदेश उप मंत्री इगोर मोगरुलोव (file photo)

रुस के विदेश उप मंत्री इगोर मोगरुलोव के हवाले से आरआईए संवाद समिति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्री मोगरुलोव ने कहा, हम केवल उन्हीं प्रतिबंधों का अनुपालन करेंगे जिन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पारित किया गया है.

हम एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों को मान्यता नहीं देते जिनका पालन करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय दायित्व नहीं है.

श्री मॉगरुलोव ने यह भी कहा कि रूस उत्तर कोरिया के नागरिकों को नहीं निकालना होगा जो अमेरिका के प्रतिबंधों के तहत आते हैं.

उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि को मास्को यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment