पाकिस्तान में पत्रकार को अगवा करने की कोशिश

Last Updated 11 Jan 2018 05:39:39 AM IST

पाकिस्तान में सेना की मुखर आलोचना करने वाले एक प्रख्यात पत्रकार ने बुधवार को इस्लामाबाद में कहा कि उन पर हथियारों से लैस करीब दर्जन भर अज्ञात लोगों ने हमला किया और जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही, उन्हें अगवा करने की भी कोशिश की गई.


ताहा सिद्दीकी भारतीय टीवी चैनल के पाक ब्यूरो प्रमुख

‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक भारतीय टीवी चैनल र्वल्ड इज वन न्यूज (डब्ल्यूआईओएन) के पाकिस्तान ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत ताहा सिद्दीकी ने बताया, उन पर 10-12 लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह रावलपिंडी स्थित हवाईअड्डा जा रहे थे और इसी दौरान उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई. हालांकि वह बच निकलने में कामयाब रहे. उन्हें इस झड़प में मामूली चोटें भी आई हैं.

फ्रांस में पत्रकारिता के सर्वोच्च पुस्कार अलबर्ट लांडेस से नवाजे जा चुके सिद्दीकी ने सिलसिलेवार ट्वीट में घटना का जिक्र  किया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, मैं सुबह 8: 20 बजे  हवाईअड्डा जा रहा था, तभी 10-12 हथियारबंद लोगों ने मेरी कैब रोक ली और जबरन मुझे अगवा करना चाहा.

ताहा ने बताया, हथियारबंद लोगों ने चिल्ला कर कहा,..साले को गोली मारो.

अपने पोस्ट में सिद्दीकी ने कहा कि वह अपहरण की कोशिश से बच निकलने में कामयाब रहे. वह सुरक्षित हैं और अब पुलिस के साथ हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में कहा, हर संभव तरीके से समर्थन चाहता हूं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment