सीरिया में असद ने रक्षा समेत कई मंत्री बदले

Last Updated 02 Jan 2018 05:34:41 AM IST

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने एक डिक्री जारी कर रक्षा, उद्योग और सूचना विभाग के लिए नए मंत्रियों की नियुक्ति की है.


सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (file photo)

सरकारी टेलीविजन ने डिक्री के हवाले से आज इस बात की जानकारी दी.
सीरियाई राष्ट्रपति ने जनरल अली अब्दुल्लाह अयूब को रक्षा मंत्री, मोहम्मद मजेन अली युसुफ को उद्योग मंत्री और इमाद अब्दुल्लाह सराह को सूचना मंत्री नियुक्त किया है. श्री अयूब इससे पहले सेना में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने फहाद जसीम अल-फ्रेजी का स्थान लिया है.
नए सूचना मंत्री श्री सराह इससे पहले सीरियाई रेडियो और टेलीविजन प्रमुख के पद पर रहे हैं.

सीरिया में वरिष्ठ मंत्रियों की बदली करना आम बात है. मांलयों में यह बदलाव असद विरोधी विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध में मिली जीत के एक साल बाद किया गया है.
राष्ट्रपति बशर अल-असद की सैन्य ताकत काफी बढ़ गई है, लेकिन वह अभी भी अपने सहयोगी देश रूस और ईरान के  ऊपर निर्भर है. सीरिया के कई प्रमुख क्षेा अभी भी बशर अल-असद के नियंत्रण से बाहर हैं. रूस सीरिया में जारी गृह युद्ध की स्थिति को समाप्त करने का कूटनीतिक मार्ग ढूंढ रहा है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment