अमेरिका में चर्च में गोलीबारी, 20 लोगों की मौत और 30 घायल
एक बंदूकधारी ने दक्षिण-पूर्व अमेरिका के एक छोटे शहर के एक चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी कई लोग घायल हो गए.
![]() अमेरिका में चर्च में गोलीबारी, 20 लोगों की मौत (फाइल फोटो) |
यह हमला सैन एंटोनियो के पूर्व में 65 किलोमीटर दूर सदरलैंड स्प्रिंग्स के विलसन काउंटी क्षेत्र में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुआ.
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि यह वारदात स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस समय चर्च में कितने लोग मौजूद थे.
गुआदेलूप काउंटी शेरिफ के पुलिस अधिकारी रॉबर्ट मर्फी बताया कि चर्च से कई मील की दूरी पर बंदूकधारी को मार गिराया गया.
विल्सन काउंटी शेरिफ जोई टैकिट ने सी एन एन चैनल को बताया कि इस हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए. वहीं टेक्सास के उपराज्यपाल डेन पैट्रिक ने फॉक्स न्यूज को बताया कि इस हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और 30 घायल हुए हैं.
उधर, 12 दिनों के एशिया दौरे पर गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भगवान सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सास के लोगों का साथ दे. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और पुलिस मौके पर है.
| Tweet![]() |