पुंछ-रावलकोट के रास्ते नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा और व्यापार अगले सप्ताह बहाल होगा
Last Updated 05 Nov 2017 02:52:42 AM IST
चार महीने तक रूके रहने के बाद जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच पुंछ-रावलकोट सड़क के रास्ते नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार अगले सप्ताह से फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
![]() भारत-पाकिस्तान व्यापार अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना |
यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने आज दी.
नियंत्रण रेखा से व्यापार के संरक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि रूके हुए व्यापार और यात्रा को बहाल करने का निर्णय कल दोनों ओर के अधिकारियों के बीच एक बैठक में किया गया.
जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा से यात्रा और व्यापार बहाल करने के तौर तरीके पर चर्चा के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ एक बैठक के लिए कहा था.
नियंत्रण रेखा से व्यापार और यात्रा सीमा पार से होने वाली गोलीबारी के चलते प्रभावित होती है.
| Tweet![]() |