अमेरिका ने आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें नहीं है सईद का नाम : पाकिस्तान

Last Updated 26 Oct 2017 05:47:29 AM IST

विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम नहीं है.


प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद (file photo)

गौरतलब है कि सईद मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है.

सईद इस वर्ष जनवरी से पाकिस्तान में नजरबंद है. आतंकी गतिविधियों में सईद की भूमिका को लेकर उस पर एक करोड़ रूपये का इनाम है.

विदेश मंत्री आसिफ ने संसद के उच्च सदन में एक सत्र के दौरान सीनेटरों को बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की सूची सौंपी है जबकि हमने उन्हें करीब 100 आतंकवादियों की सूची सौंपी है.

आसिफ ने कहा, हक्कानी नेटवर्क सूची में सबसे ऊपर है लेकिन कोई भी आतंकी पाकिस्तानी नहीं है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment