भारत ने साफ कहा पाकिस्तान है 'टेररिस्तान'

Last Updated 22 Sep 2017 11:12:33 AM IST

भारत ने पाकिस्तान को एक नया नाम दिया है टेररिस्तान.आज संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए उसे ये नाम दिया है.


यूएन में भारत की प्रथम सचिव ईनम

आपको बता दें कि लगातार पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है और इसे के जवाब में भारत ने उसे खरी-खरी सुनाई है.

यूएन में राइट टू रिप्लाई के तहत दिए गए जवाब में  भारत की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' करार दिया.

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंक का दूसरा नाम है और वो आतंकवादियों की पनाहस्थली है.

भारत ने कहा कि सबको पता है कि पाकिस्तान आतंकियों का स्वर्ग है.लादेन की रक्षा करने वाला खुद को पीड़ित न बताए.

साथ ही भारत ने कश्मीर को लेकर अपना रूख रखते हुए साफ किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और अभिन्न हिस्सा ही रहेगा. 

गौरतलब हो कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर के लिए विशेष दूत नियुक्त करने का अनुरोध किया था और साथ ही दावा किया था कि भारत इस क्षेत्र में लोगों के संघर्ष का क्रूरतापूर्वक दमन कर रहा है.

साथ ही भारत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का भी आरोप लगाया था.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment