लंदन: ब्रिटिश संसद के पास हुए हमले में एक और संदिग्ध गिरफ्तार

Last Updated 27 Mar 2017 09:08:42 AM IST

लंदन में ब्रिटिश संसद के पास बुधवार को हुए हमले के संबद्ध में 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आंतकवादी गतिविधियों की तैयारियों के संदेह में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.


(फाइल फोटो)

मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक कुल 15 जगहों पर तलाशी की है और जांच के संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि नौ को रिहा कर दिया है.

गौरतलब है कि बुधवार को खालिद मसूद (52) ने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर पैदल यात्रियों पर कार चढ़ा दी थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

मृतकों में स्पेन मूल की ब्रिटिश महिला आयशा फ्रेड (43), अमेरिकी पर्यटक कर्ट कोचरन और लेज्ली रोड्स हैं.

मसूद ने संसद परिसर में एक पुलिसकर्मी पर चाकू से भी हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बाद में हमलावर को मार गिराया.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment