संयुक्त राष्ट्र ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण और इंजन परीक्षणों की निंदा

Last Updated 24 Mar 2017 09:27:17 AM IST

सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण और इंजन परीक्षण की कड़ी निंदा करते हुये इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का गंभीर उल्लंघन बताया.


फाइल फोटो

परिषद ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपण और परीक्षण से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और साथ ही क्षेत्र में हथियारों की दौड़ का खतरा बढ़ गया है.

उत्तर कोरिया ने बुधवार को मिसाइल का प्रक्षेपण किया था जो विफल रहा लेकिन शनिवार को नये रॉकेट इंजन का परीक्षण सफल रहा.

परिषद के सदस्यों ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण और परमाणु परीक्षण करके सुरक्षा परिषद की उकसावे वाली अवज्ञा करने और बढ़ते अस्थिर व्यवहार पर गंभीर चिंता जतायी.

उन्होंने आगे और प्रक्षेपणों तथा परीक्षणों पर रोक लगाने की मांग की और सभी देशों से आग्रह किया कि वे उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को पूरी तरह से लागू करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करें.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment