अमेरिकी रक्षा मंत्री 24 मार्च को डोभाल से मिलेंगे : पेंटागन

Last Updated 21 Mar 2017 07:05:39 AM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों और रक्षा संबंधों पर चर्चा होगी.


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (फाइल फोटो)

पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जैफ डेविस ने अनौपचारिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस 24 मार्च को डोभाल से मुलाकात करेंगे.

उनके बीच द्विपक्षीय सुरक्षा से जुड़े व्यापक मुद्दों के साथ ही रक्षा संबंधों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी.

डेविस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘निश्चित रूप से भारत क्षेत्र में मजबूत सुरक्षा सहयोगी और ताकत है. क्षेत्र में भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध आगे भी जारी रहेंगे.’’

ट्रंप प्रशासन के सत्ता संभालने के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली यह बैठक बेहद अहम है.

डोभाल के अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक्मास्टर से भी व्हाइट हाउस में मुलाकात करने की संभावना है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment