इसाइल को हमले से रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है रूस: असद

Last Updated 21 Mar 2017 09:28:46 AM IST

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि युद्धग्रस्त देश में हमला करने वाले इसाइली युद्धक विमानों पर सीरिया के मिसाइल दागने के बाद पैदा हुए संकट से निपटने में रूस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.


(फाइल फोटो)

असद ने रूसी पत्रकारों से कल कहा, ‘इसाइल को सीरिया पर हमला करने से रोकने में रूस भूमिका निभा सकता है’. रूस के विदेश मंत्रालय ने सीरिया के ऐतिहासिक शहर पाल्मायरा के निकट रूसी बलों के ठिकाने के पास हवाई हमले करने को लेकर इसाइल के राजदूत को सोमवार को तलब किया था.
   
इसाइल के हवाई हमलों के बाद सीरिया ने शुक्रवार को मिसाइल दागे. छह साल पहले शुरू हुए युद्ध में दोनों देशों के बीच यह सबसे गंभीर घटना है.
इसाइल की सेना ने कहा है कि वह लेबनान के हिजबुल्ला आंदोलन के हथियारों को निशाना बना रहे थे.
   

असद की टिप्पणी का रूसी भाषा में अनुवाद किया गया है, जिसमें असद को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि सीरिया सरकार की सहमति के बिना सीरिया में किसी भी प्रकार का सैन्य अभियान गैरकानूनी होगा.
   
उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ सैनिक सीरिया की जमीन पर हैं तो यह आक्रमण है और हमारे सीमा की रक्षा करना हमारा अधिकार और कर्तव्य है’.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment