पाक ने कश्मीर में भारतीय पनबिजली परियोजनाओं का ब्योरा मांगा

Last Updated 21 Mar 2017 06:44:52 AM IST

पाकिस्तान ने सोमवार को भारत से मांग की कि वह कश्मीर में बनायी जा रही अपनी पनबिजली परियोजनाओं का ब्योरा उसके साथ साझा करे और पाकिस्तानी विशेषज्ञों को यह सुनिश्चित करने के लिये वहां जाने दे कि इस प्रक्रिया में सिंधु जल समझौते का उल्लंघन नहीं किया जा रहा.


कश्मीर : भारतीय पनबिजली परियोजना (file photo)

पाकिस्तान ने यह मांग सिंधु जल आयोग की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन यहां रखी. उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में तनाव की वजह से यह बैठक करीब दो साल बाद हो रही है.

जल आयोग की बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने सिंधु घाटी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की.

दस सदस्यों वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सिंधु जल आयुक्त पी के सक्सेना कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व उनके सिंधु जल आयुक्त मिर्जा आसिफ सईद कर रहे हैं. दोनों पक्षों ने बंद कमरे में बातचीत की.

बैठक के दौरान पाकिस्तान ने उसकी ओर बहने वाली नदी पर भारत द्वारा तीन पनबिजली परियोजना बनाने को लेकर चिंता जताई.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment