लगातार आठ साल तक सेवा देने वाले ओबामा ने फेसबुक पर साझा किया विदाई पत्र, कहा हम होंगे कामयाब

Last Updated 20 Jan 2017 01:22:37 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने से चंद घंटों पहले फेसबुक पर अपना विदाई पत्र साझा किया.


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के तौर पर दो कार्यकाल के लिए लगातार आठ साल तक सेवा देने वाले ओबामा ने गुरुवार को फेसबुक पर साझा किए गए इस पत्र में देश के नागरिकों का आभार जताते हुए लिखा, "इन आठ वर्षो में आप अच्छाई, स्थिरता और आशा के स्रोत रहे हैं, जिनसे मुझे ताकत मिलती रही. मैंने हमारे जीवन काल के सबसे खराब आर्थिक संकट के दौरान पड़ोसियों और विभिन्न समुदायों को एक-दूसरे की मदद करते देखा."

राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर ओबामा ने सभी से विदाई लेते हुए कहा, "ऐसे में जबकि विकास की गति धीमी प्रतीत हो रही है, याद रखें : अमेरिका

किसी एक इंसान की परियोजना नहीं है. हमारे लोकतंत्र में सबसे ताकतवर एकमात्र शब्द \'हम\' है. \'हम होंगे कामयाब\'."

ओबामा ने अपने फेसबुक पर किए पोस्ट के साथ एक लिंक भी साझा किया है, जो उन लोगों के लिए है, जो उनके काम के बारे में जानना और उनसे जुड़े रहना चाहते हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment