|
||||
पूर्तो रिको में 6.5 तीव्रता का भूकंप |
||||
|
पूर्तो रिको का उत्तरी तट भूकंप के झटके से दहल उठा. इसके कारण कुछ जगहों पर मामूली क्षति हुयी है.
भूकंप के केंद्र से करीब 96 किलोमीटर दूर राजधानी सान जुआन में भूकंप से मकान हिल उठे और सामान बिखर गया.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की शुरूआती तीव्रता 6.5 आंकी गयी. भूकंप की गहराई 28 किलोमीटर नीचे थी.
पूतरे रिको की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गयी है.