आज भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 40 Neo, दमदार फीचर्स से है लैस

Last Updated 21 Sep 2023 01:36:47 PM IST

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 40 Neo, दमदार फीचर्स से है लैस। मोटोरोला ऐज 40 नियो (Moto Edge 40 Neo ) में 6.55 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले में pOLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।


Motorola Edge 40 Neo

 Motorola Edge 40 Neo Launched: Motorola कंपनी ने आज यानी कि 21 सितंबर 2023 को अपना नया स्मार्टफोन  Motorola Edge 40 Neo लॉन्च किया। ये एक 5G फोन है जिसमें कई नए फीचर्स यूजर्स को देखने को मिलेंगे। मोटोरोला ऐज 40 नियो में 6.55-इंच की पोल्ड (poled) डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2400 × 1080 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके साथ ही मोटोरोला ऐज 40 नियो  में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर दिया गया है।

वही अगर स्टोरेज की बात करें तो इसे मार्केट में दो स्टोरेज के साथ उतारा गया  है जिसमें 8/128GB और 12/256GB है। यह दमदार लेटेस्ट वर्जन वाला स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है, इसके साथ ही आपको तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। ये फोन रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरे से लैस है वहीं इसके फ्रंट में यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। मोटोरोला ऐज 40 नियो (Moto Edge 40 Neo ) में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में डॉल्बी एटम्स ऑडियो और मोटो स्पैटियल साउंड वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह 15 मिनट में ही बैटरी को 50 फीसदी तक चार्ज कर सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि पानी में गिरने के बाद भी इस फोन में कोई खराबी नहीं आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये दुनिया  का सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन होगा। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 28 सितंबर 2023 को शाम 7 बजे से शुरू होगी। फोन की कीमत फिलहाल 23,999 रुपये और 25,999 रुपये रखी गई है। हालांकि कंपनी फेस्टिवल सीजन के चलते फोन को 20,999 और 22,999 रुपये में सेल करेगी।
 
Motorola Edge 40 Neo के दमदार फीचर्स -  Motorola Edge 40 Neo Launched
मोटोरोला ऐज 40 नियो (Moto Edge 40 Neo ) 6.55 इंच की डिस्प्ले।
डिस्प्ले में pOLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
मोटोरोला ऐज 40 नियो  कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 (MediaTek Dimensity 7030 ) प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया
इसमें 8 या 12GB की रैम मिल सकती है।
कंपनी मोटोरोला ऐज 40 नियो (Motorola Edge 40 Neo)को 256 जीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च  
यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। हालांकि इसे जल्द ही 14 का अपडेट मिल जाएगा।
कंपनी ने इसके बैक पैनल में 50 MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है।
वीडियो कॉलिंग और  सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, वाईफाई, जीपीएस,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप  C मिलेगा।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment