कैटरीना कैफ ने की भाईजान की जमकर तारीफ, कहा- सलमान खान अपने काम के लिए जीते हैं

Last Updated 25 Nov 2023 03:32:55 PM IST

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' के अपने पार्टनर सलमान खान की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपने काम के लिए जीते हैं और सेट पर शानदार हैं।


न्यूज एजेंसी ने कैटरीना से पूछा कि सलमान सेट पर सीरियस रहते हैं या मजाक-मस्ती करते हैं।

इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "सलमान सेट पर शानदार हैं। आप जानते हैं कि सलमान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह खुद को या किसी भी बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। वह अपने काम के लिए जीते हैं और बहुत उदार इंसान भी हैं। मुझे लगता है कि उनका यह कॉम्बिनेशन आस-पास के सभी लोगों के लिए बहुत मनोरंजक है।''

कैटरीना और सलमान अक्सर एक साथ स्क्रीन शेयर करते रहे हैं। उन्होंने 'मैंने प्यार क्यों किया?', 'पार्टनर', 'हैलो', 'युवराज', 'टाइगर' फ्रेंचाइजी और 'भारत' जैसी फिल्मों में काम किया है।

वह कहती हैं कि जब सलमान आसपास होते हैं तो सेट पर हर कोई मुस्कुरा रहा होता है।

उन्होंने कहा, ''जब वह आसपास होते हैं तो क्रू टीम हमेशा मुस्कुराती रहती है और मुझे लगता है कि अब वह टाइगर के कैरेक्टर से बहुत अधिक जुड़ गए हैं, वह दुनिया को जानते हैं और सीन खुद क्रिएट करते है। हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया, खासकर जब हम टाइगर की फिल्मों में थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि यह स्क्रीन पर दिखता है और इससे शानदार केमिस्ट्री बनती है।''
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment