'टाइगर 3' को मिली भारी सफलता से बेहद खुश हैं सलमान खान

Last Updated 15 Nov 2023 06:06:48 PM IST

अपनी हालिया रिलीज 'टाइगर 3' को मिली प्रतिक्रिया से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बेहद खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि यह फ्रेंचाइजी उनके दिल के सबसे करीब है


Salman Khan

अपनी हालिया रिलीज 'टाइगर 3' को मिली प्रतिक्रिया से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बेहद खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि यह फ्रेंचाइजी उनके दिल के सबसे करीब है।

सलमान ने कहा, “मैं टाइगर-3 के लिए दर्शकों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से खुश हूं, उन्होंने फिल्म को शानदार शुरुआत दी है और मुझे खुशी है कि इस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग भी सफलता की कहानी लिख रहा है।

सप्ताहांत में, 'टाइगर-3' ने भारत में 148.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दुनियाभर में 240 करोड़ की कमाई की।

उन्होंने आगे कहा, “टाइगर एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो मेरे दिल के करीब है। इसलिए, फिल्म को प्यार मिलता देखना वाकई खास है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी।''

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, टाइगर 3 हिंदी, तमिल और तेलुगु में चल रही है

 

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment