सलमान ने 'टाइगर 3' के 'लेके प्रभु का नाम' को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ डांस ट्रैक बताया

Last Updated 22 Oct 2023 02:22:00 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दिवाली पर रिलीज हाेेने वाली अपनी फिल्‍म 'टाइगर 3' को लेकर तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्म का गाना 'लेके प्रभु का नाम' उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ डांस ट्रैक में से एक है


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दिवाली पर रिलीज हाेेने वाली अपनी फिल्‍म 'टाइगर 3' को लेकर तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्म का गाना 'लेके प्रभु का नाम' उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ डांस ट्रैक में से एक है।

सलमान एक बार फिर अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर' की तीसरी फ्रेंचाइजी में काम कर रहे हैं। दोनों स्पाई यूनिवर्स के सुपर-एजेंट टाइगर और जोया के अपने किरदारों को फिर से निभाएंगे।

इस बारे में विस्तार से बताते हुए सलमान ने कहा, ''कैटरीना और मेरे पास कुछ बेहतरीन गाने हैं और मैं समझता हूं कि जब भी हम साथ में कोई गाना करेंगे तो लोगों की उम्मीदें आसमान पर होंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि लेके प्रभु का नाम लोगों को खुश कर देगा।''

उन्होंने आगे कहा, “यह एक डांस ट्रैक है जो मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद है। यह शायद मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ डांस ट्रैक में से एक है। कैटरीना और मैं चार्टबस्टर्स पाने के लिए भाग्यशाली रहे हैं जिन्होंने दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन किया है। मुझे उम्मीद है कि 'लेके प्रभु का नाम' भी ऐसा करेगा और वैश्विक हिट बनेगा।''

'लेके प्रभु का नाम' एक पार्टी ट्रैक है और इसे अमिताभ भट्टाचार्य के बोल के साथ प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है। इसे अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने गाया है। यह गाना सोमवार को प्रसारित होगा।

'टाइगर 3' इस साल दिवाली, 12 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment