वेब सीरीज Indian Police Force को लेकर बड़ा ख़ुलासा

Last Updated 22 Oct 2023 12:46:40 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। सिद्धार्थ हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगे। इसी बीच 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है


बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। सिद्धार्थ हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगे। इसी बीच 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

'Indian Police Force' को लेकर काफी समय से चर्चा है। बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी' की तरह, रोहित शेट्टी 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए अपने पुलिस जगत का स्तर बढ़ा रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'इंडियन पुलिस फोर्स' की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज़ की नई रिलीज़ डेट की घोषणा की है।

जिसके मुताबिक, रोहित शेट्टी की यह धमाकेदार सीरीज अगले साल 2024 में 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में रिलीज होगी। मालूम हो कि पुलिस मेमोरियल डे को ध्यान में रखते हुए मेकर्स इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट में बदलाव देखा जा चुका है।

फिल्म 'एक विलेन' से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा 'इंडियन पुलिस फोर्स' से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ के अलावा मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इतना ही नहीं एक्टर विवेक ओबेरॉय भी 'इंडियन पुलिस फोर्स' का अहम हिस्सा हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कई बार घायल हुए हैं।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment